Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में रैली के दौरान PM Modi का कांग्रेस पर बड़ा हमला | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Sep 2024 03:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगर पिछली सरकारों ने विश्वकर्मा बंधुओं की चिंता की होती, तो इस समाज की कितनी बड़ी सेवा होती। उनका कहना था कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जानबूझकर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने से रोका। मोदी ने आरोप लगाया कि ये राजनीतिक दल समाज के कमजोर तबके की आवाज़ नहीं उठाते और उनके विकास में बाधक बनते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम इन वर्गों को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना था कि विश्वकर्मा समुदाय के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं, ताकि उन्हें उनके अधिकार और अवसर मिल सकें।