Maharashtra Politics: अमित शाह पर उध्हव ठाकरे की आपत्तिजनक टिपण्णी से गरमाई सियासत | ABP News
अमित शाह अहमद शाह अब्दाली के राजनीति वंशज हैं। वो अहमद शाह था ये अमित शाह हैं। वो यहां हमें हिंदुत्व सिखाने आए थे। नवाज शरीफ का केक खाने वाली औलाद क्या आपसे हमें हिंदुत्व सीखना चाहिए। हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा हम सिर्फ कांग्रेस के साथ गए। शंकराचार्य ने कहा कि धोखा देने वाला हिंदू नहीं हो सकता वो विश्वासघात आपने हमारे साथ किया।मुंबई पुलिस फोर्स से निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने एक ऐसा बम गिराया है जो महाराष्ट्र की राजनीति को हिलाकर रख देगा। सचिन वाजे ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए । सचिन वाझे के आरोप के एक घंटे के अंदर ही अनिल देशमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सचिन वाझे के सभी आरोपों का खंडन किया. साथ ही सचिन वाज़े एक अपराधी है. उन्होंने यह भी सबूत दिया कि हाई कोर्ट ने कहा कि यह व्यक्ति भरोसेमंद नहीं है. वह नागपुर में बोल रहे थे.