Maharashtra Politics : शिवाजी महाराज की टूटी प्रतिमा, भयंकर बरसे किशोर तिवारी | Kishore Tiwari
क्या महाराष्ट्र के चुनाव में छत्रपति शिवाजी महाराज की टूटी हुई प्रतिमा सबसे बड़ा मुद्दा बनने वाला है.. वो मूर्ति जिसको लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांग चुके हैं...लेकिन माफी के बाद भी ये मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा...आज मुंबई में महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने मूर्ति टूटने की घटना के ख़िलाफ़ आंदोलन चलाया और साफ किया कि इस घटना को लेकर माफ़ी नहीं मिलने वाली है... महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में महाविकास अघाड़ी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. उधर, सत्तारूढ़ बीजेपी भी मूर्ति गिरने के मामले में हो रही सियासत का विरोध करते हुए आज (31 अगस्त) सड़क पर उतरी है. इसमें आगे मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल होंगे. बता दें कि सिंधुदुर्ग की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने माफी मांग ली है लेकिन विपक्ष ने इसे नाकाफी और राजनीतिक माफी करार दिया है.