Maharashtra Politics: आज है शिवसेना का स्थापना दिवस, शिंदे-उद्धव दोनों गुट कर रहे शक्ति प्रदर्शन
Shiv Sena Foundation Day 2024: महाराष्ट्र में आज शिवसेना स्थापना दिवस के मौके पर उद्धव गुट और एकनाथ शिंदे गुट ने तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच अब दोनों गुटों की तरफ से बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. शिवसेना फाउंडेशन डे के मौके शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर भी तीखा हमला बोला है. शिरसाट ने कहा, आज शिवसेना फाउंडेशन डे है. उसकी असली झलक वर्ली डोम में दिखाई देगी. शिरसाट ने आगे कहा, षणमुखानंद हॉल में तो MVA का फाउंडेशन डे मनाया जाएगा. जहां शरद पवार और राहुल गांधी के गुण गए जाएंगे. जिन लोगों को बालासाहेब ठाकरे गाली देते थे ये उनके साथ हैं और उनकी तरफदारी करते हैं. वो क्या फाउंडेशन डे मनाएंगे.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

