Maharashtra politics : 'उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के CM बनें'- चुनाव से पहले Sanjay Raut EXCLUSIVE
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Oct 2024 11:57 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र की राजनीति में हलचल के बीच, शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने एबीपी न्यूज से एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के पास कोई मजबूत चेहरा है, तो उसे स्पष्ट करना चाहिए। राउत ने नाना पटोले को कांग्रेस का नेतृत्व करने का सुझाव देते हुए कहा कि अगर वे उन्हें आगे लाते हैं, तो वे सहमति देने को तैयार हैं। उनका यह बयान राजनीतिक समीकरणों में बदलाव का संकेत देता है और यह दर्शाता है कि राज्य की राजनीति में अब भी उद्धव ठाकरे की अहमियत बनी हुई है। यह स्थिति आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।