Maharashtra Politics: PM मोदी की गणेश आरती पर क्यों छिड़ा घमासान ? वकील ने क्या कहा? सुनिए | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: देश के अलग-अलग हिस्सों में गणपति उत्सव मनाया जा रहा है और गणपति उत्सव मनाने के लिए PM मोदी भी कल शाम चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे... महाराष्ट्र के पोशाक में पीएम मोदी ने चीफ जस्टिस के घर बप्पा की आरती की...लेकिन उनकी इस आरती पर राजनीतिक हंगामा खड़ा हो गया है...हंगामे की शुरुआत उद्धव ठाकरे की पार्टी की तरफ़ से हुई...उद्धव की पार्टी का कहना है कि उनका केस चीफ जस्टिस की अदालत में है...और इस तरह पीएम के उनके घर जाने से न्याय को लेकर आशंका पैदा होती है...कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी इसका विरोध किया है...लेकिन वहीं बीजेपी का दावा है कि विपक्ष का विरोध बेबुनियाद है क्योंकि 2009 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में भी तत्कालीन चीफ जस्टिस केजी बालाकृष्णन गए थे...आज की हुंकार इसी मुद्दे पर साथ ही देखिए वार-पलटवार.