Maharashtra politics: मुंबई में लगे योगी के 'बटोगे तो कटोगे' के पोस्टर, मच गया घमासान! CM Yogi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
23 Oct 2024 09:37 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे की एंट्री हो गई है। मुंबई के कई इलाकों में योगी के पोस्टर देखे जा रहे हैं, जो राजनीतिक माहौल को गरमाते हुए नजर आ रहे हैं। खासकर अंधेरी ईस्ट, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और बांद्रा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में योगी की तस्वीर के साथ "बंटेंगे तो कटेंगे" का नारा लिखा हुआ है, जो कि सत्ताधारी दलों के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश देता है। यह नारा भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा प्रतीत होता है, जिससे पार्टी की ताकत को बढ़ाने और मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। यह घटनाक्रम महाराष्ट्र की राजनीतिक तस्वीर में एक नया मोड़ ला सकता है।