Maharashtra Rains: महाराष्ट्र-पुणे में आफत के बादल जारी, इन इलाकों में है रेड अलर्ट | ABP News
पुणे में मूसलाधार बारिश के बाद पावना नदी उफान पर...बांध से 7 हजार से ज्याद क्यूसेक पानी छोड़ा गया...गणपति मंदिर में फिर घुसा पानी. पुणे और सतारा में 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है. खड़कवासला बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जाना है. पिछली बारिश में पुणे काफी प्रभावित था, जिसके चलते इस बार आर्मी से मदद मांगी गई है. बता दें कि पुणे जिले के खडकवासला, पावना, मुलशी, चसकमान बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भारी बरसात हो रही है और बांधों के पूरी क्षमता से भर जाने के कारण इन बांधों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जाना शुरू हो गया है. यदि बांध क्षेत्र में भारी बारिश जारी रही तो डिस्चार्ज की दर बढ़ने की संभावना है. इस पृष्ठभूमि में, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ शहर और नदियों की बाढ़ रेखा के साथ-साथ निचले इलाकों के आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को सावधानी जारी की गई है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

