Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में उफान पर पंचगंगा नदी, निचले इलाकों में बढ़ा बाढ़ का खतरा | Weather| ABP NEWS
Maharashtra Rains: आज देश के कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट.. मौसम विभाग ने राजस्थान ,मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ ,गुजरात ,महाराष्ट्र ,केरल ,और बिहार में बारिश का जताया अनुमान...महाराष्ट्र में पंचगंगा नदी उफान पर है...जिसके बाद निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के पुणे शहर पर पिछले दो दिन काफी भारी रहे हैं. इतनी भारी बारिश से पुणे शहर में कोहराम मच गया. स्कूल बंद हो गए, सड़कों पर यातायात ठप हो गया, सोसायटियों के अंदर कमर तक पानी जमा हो गया, बचाव कार्य के लिए सेना और NDRF की टीमों को लगाना पड़ा. कई जगहों पर ऐसी तस्वीरें सामने आईं जहां लोग गर्दन तक पानी में डूबे हुए थे... पुणे में 12 घंटे तक ऐसी बारिश हुई मानो बादल फट गया हो... जुलाई के महीने में पूरे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक पानी कैसे बह गया? गुस्सा दिख रहा है..