Maharashtra: बारिश-बाढ़ की बर्बादी से बेहाल सांगली, MLA बोले-'महानगर पालिका से कोई मदद नहीं'
सांगली से पानी तो निकल गया है लेकिन उसके बाद की समस्या बरकार है. अब लोगों के सामने परेशानी है घर की सफाई की दुकानों की सफाई की. सांगली में घर और दुकानों की सफाई करने के लिए पानी नहीं है. लोग बाढ़ के गंदे पानी से ही सफाई करते नज़र आ रहे है. सांगली के रहने वाले राजदीप ने बताया कि अभी पानी 2-3 दिन नहीं आएगा और दुकान के कीचड़ को इसी पानी से साफ करना पड़ेगा..राजदीप की माने तो बहुत गंदगी है. प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है...खुद ही सब करना पड़ रहा है. अगर टैंकर को मांगते है तो उसके पैसे देने पड़ेंगे. पानी कम होने के बाद महामारी का खतरा बढ़ गया है.
इसी दौरान सांगली के MLA सुधीर दादा गाडगीळ भी पहुंचे उन्होंने बताया कि सांगली में बाढ़ की वजह से लोगों का और व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है. जब हमने उनसे बात की कि प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है तो उन्होंने इसके लिए महानगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना था कि सांगली में अभी 3 दिन और पानी नहीं आएगा. क्योंकि सब-स्टेशन पानी में डूब गया है..MLA साहेब का कहना था कि 2019 में भी ऐसा ही हुआ था लेकिन उससे भी महानगर पालिका ने कोई सबक नहीं लिया...आपको बता दे कि घर में पीने का पानी नही है. लोग खुद इंतज़ाम कर रहे है.