Maharashtra Assembly Election: 30 दिन बाद चुनाव...Shiv Sena (उद्धव) और Congress में सीटों पर तनाव!
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
21 Oct 2024 08:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLAC पर भारत और चीन के बीच ऐतिहासिक सहमति...BRICS सम्मेलन में मोदी-जिनपिंग की मुलाकात संभव...बैठक से पहले LAC पर पेट्रोलिंग पर बनी सहमति...देपसांग डेमचोक पर दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटेंगी...सीट बँटवारे के विवाद पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेताओं की एबीपी न्यूज़ को जानकारी - रामटेक और अमरावती लोकसभा में हमने कांग्रेस को दी, ६ टर्म जीतनेवाली सीट हमने कांग्रेस को दी। अब विदर्भ में हमें कम से कम तीन सीटें चाहिए जो कांग्रेस देने को राज़ी नहीं। हम हमारे दावों पर अड़े हुए है। हमें विश्वास है की आज कल में सब विवाद सुलझ जाएँगे और हमें विदर्भ की सीटें भी मिलेंगी।