Delhi में लागू हुआ महिला सम्मान योजना, चुनाव के बाद 1 हजार की जगह हर औरत को 2100 रुपए मिलेगी राशि
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Dec 2024 01:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महिला सम्मान योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं को लेकर लाभार्थियों से सीधी चर्चा करना है। केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं, और इस अवसर पर वे उन योजनाओं के असर और लाभार्थियों के अनुभवों के बारे में जानेंगे। महिला सम्मान योजना के तहत सरकार महिलाओं को वित्तीय सहायता, सुरक्षा, और अन्य सुविधाएं प्रदान करती है। केजरीवाल ने इस योजना को महिलाओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अहम कदम बताया है। इस बातचीत के जरिए वे योजना को और बेहतर बनाने के सुझाव भी प्राप्त करेंगे।