Mahrashtra Elections: महाराष्ट्र में आज बड़ा एलान कर सकती है महायुति!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनाव आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान किया. इस बीच यहां सवाल है कि महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. सूत्रों ने बताया कि महायुति में शामिल बीजेपी सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी.बीजेपी 145 से 155 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना 85 से 90 और अजित पवार की एनसीपी 50 से 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं विपक्षी खेमे महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की बात करें तो कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) बराबर सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. राज्य में लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित कांग्रेस बड़ा भाई बनने की कोशिश में है और 115 सीटों पर लड़ना चाहती है. शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस को बड़ा भाई बनाने को तैयार नहीं है.