Madhya Pradesh में बड़ा हादसा, हाकगंज बरंडा में मेन गेट गिरने से एक मजदूर घायल | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएंकर / एमपी के दमोह में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन इस हादसे में जहां एक मजदूर गंभीर घायल हुआ है वही इस हादसे ने इलाके की एक ऐतिहासिक धरोहर को खत्म कर दिया है। दरअसल शहर के प्रसिद्द इलाके हाकगंज बरंडा में बना बड़ा गेट भरभरा कर गिर गया , इस गेट के बाजू से एक शख्स स्वप्निल सोनू बजाज की निजी भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा था, बेसमेंट तैयार करने जमीन को खोदा जा रहा था और इस काम मे लापरवाही बरती गई और इस वजह से ये गेट धराशाई हो गया। हाकगंज का ये गेट ब्रिटिश हुकूमत काल मे सन 1876 में बनाया गया था औऱ इसका पुरातात्विक महत्व भी है। जिस इलाके में ये गेट गिरा उसके आसपास घनी बसाहट ओर बाजार है। इस गेट के नींचे फुटपाथ पर लोग अनाज की फुटकर दुकाने भी लगाते हैं और गनीमत रही कि जब गेट गिरा तब लोग उसके नीचे नही थे लेकिन गेट का पूरा मलबा बेसमेंट के काम मे लगी जेसीबी मशीन पर गिरा और मशीन और उसका आपरेटर मलबे के नींचे दब गया जबकि चार अन्य लोग वहां से भागने में सफल रहे जिन्हें बहुत मामूली चोटें आई है जबकि जेसीबी के आपरेटर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एसडीआरएफ और पुलिस बल ने सुबह 4 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और जब संतुष्टि हो गई कि मलबे के नीचे कोई नही है तब ऑपरेशन बन्द हुआ। यहां चल है निजी निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगो मे आक्रोश है और इलाके के पार्षद का कहना है कि लोगो की शिकायत पर उन्होंने नगर पालिका को शिकायत की थी यदि नगर पालिका के अधिकारी समय पर एक्शन लेते तो ये हादसा नही होता वहीं मौके पर पहुंचे एसपी का कहना है कि हादसे में एक मजदूर गम्भीर घायल हुआ है और मलबे में अब कोई नही है वही पूरे मामले की जांच की जा रही है।