TATA इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में लगी भीषण आग, राहत और बचाव में जुटे कर्मचारी | ABP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMassive Fire Breaks Out at Tata Electronics Manufacturing Unit: तमिलनाडु के होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में शनिवार (28 सितंबर 2024) को भीषण आग लग गई. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, आग सेलफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्शन में लगी, जिसके बाद कर्मचारियों को परिसर खाली करना पड़ा. बताया गया है कि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बताया कि आग से काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आग सुबह करीब 5:30 बजे नागमंगलम के पास उद्दानपल्ली में स्थित कंपनी की मोबाइल फोन एक्सेसरीज पेंटिंग यूनिट में लगी. देखते ही देखते आग पूरे इलाके में फैलने लगी. हर तरफ धुआं नजर आने लगा. इससे कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई.