मैं रो पड़ा था जब मेजर संदीप की मां ने मुझसे कहा, 'दूर से बिल्कुल मेरा संदीप लग रहा है'- Adivi Sesh | Sai Manjrekar | Major Movie
रवि जैन, एबीपी न्यूज़
Updated at:
27 Nov 2021 04:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App26/11 के मुम्बई आतंकवादी हमले में शहीद हुए एनएसजी के कमांडर मेजर शहीद उन्नीकृष्णन की शहादत को 13 साल गुजर गये हैं. पाक के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए मेजर संदीप पर बनी फिल्म 'मेजर' 11 फरवरी, 2022 को देशभर में रिलीज होगी. फिल्म के मुख्य किरदारों #AdiviSesh और #Sai Manjrekar से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की है.
#Major
#MajorMovie
#MajorSandeepUnnikrishnan