UP के महोबा में बड़ा सड़क हादसा..रोडवेज की बस ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, 1 सिपाही की मौत
ABP News: यूपी के महोबा में भीषण सड़क हादसा..रोडवेज बस ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर..हादसे में एक सिपाही की मौत, दो घायल.. वहीं बाइक चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधा घंटे जाम लगा रहा।थाना श्रीनगर के उरवारा गांव निवासी रामकृपाल मिश्रा (55) अपने बटाईदार शेखर सेन (22) के साथ सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक से बोरी में अनाज लेकर बेचने के लिए श्रीनगर आ रहा थे। हाईवे पर बिलरही तिराहा के पास छतरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक शेखर सेन छिटक कर दूर जा गिरा। वहीं, बाइक पर पीछे बैठा किसान रामकृपाल पहिये के नीचे आ गया और बाइक ट्रक में फंस गई।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

