पूर्वांचल पर हल्ला बोल.. बीजेपी का 'सेल्फ गोल'?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली की सियासी जमीन इस समय पूर्वांचलियों के सम्मान के मुद्दे पर धधक रही है....कहें तो दिल्ली चुनाव की पूरी लड़ाई इस समय पूर्वांचलियों के मुद्दे पर आकर जाम हो गई है...इस मुद्दे को चिंगारी लगी अरविंद केजरीवाल के उस बयान से...जिसमें उन्होंने चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर, नई दिल्ली विधानसभा में यूपी-बिहार के लोगों को लाकर 13 हजार फर्जी वोट बनाए जाने का आरोप लगाया था..बीजेपी ने केजरीवाल के आरोपों को हाथोंहाथ लपक लिया...और बयान को पूर्वांचली समाज के सम्मान से जोड़ते हुए आम आदमी पार्टी पर हमलावर है......सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरा और आज इसी मुद्दे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल के आवास के बाहर पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला....मनोज तिवारी ने कहा पूर्वांचलियों के अपमान पर आम आदमी पार्टी सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे..उनकी तरह ही बीजेपी के बाकी नेता भी पूर्वांचलियों के मुद्दे पर आप के खिलाफ सियासत की पिच पर धुआंधार जुबानी बैटिंग कर रहे हैं....दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल की पूर्वांचलियों से नफरत सामने आ गई...वार हुआ तो आम आदमी पार्टी भी बचाव की मुद्रा में नजर आई...अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का ये मुद्दा फर्जी है...वहीं संजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताने वाले आरोप लगाए....दिल्ली चुनाव से पहले इस मुद्दे पर सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है. इस बीच संदीप चौधरी के साथ देखिए सीधा सवाल- पूर्वांचलियों पर बवाल...घिर गए केजरीवाल? & पूर्वांचल पर हल्ला बोल...बीजेपी का 'सेल्फ गोल'?