Maldives Leaders Remarks Row: भारत-मालदीव के रिश्तों में खटास, देखिए इस घंटे की तमाम बड़ी खबरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलक्षद्वीप को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास का मजाक उड़ाते हुए मालदीव की मंत्री मरियम शिउना समेत कुछ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणियां की, जिस पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कई भारतीयों और मशहूर हस्तियों ने मालदीव का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. रविवार (7 जनवरी) को मालदीव सरकार ने नेताओं की ओर से की गईं अपमानजनक टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया और कहा कि उनकी राय व्यक्तिगत हैं और वो सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. मालदीव सरकार ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग लोकतांत्रिक और जिम्मेदार तरीके से किया जाना चाहिए और ऐसे बयान नहीं देना चाहिए, जिनसे नफरत और नकारात्मकता फैले. मालदीव सरकार ने एक बयान में यह भी कहा कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं किया जाएगा. वहीं, रविवार को शाम होते-होते मालदीव सरकार ने पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अपने तीन मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को निलंबित कर दिया. आइये जानते हैं उनके बारे में.