Manali Cloud Burst: हिमाचल में बादल फटने से मची तबाही, अंजनी महादेव नाले में आई बाढ़| Himachal News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
25 Jul 2024 12:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीती रात जोरदार बारिश हुई. इस बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई जगह पर भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं रिपोर्ट की गई है. मनाली-लेह नेशनल हाईवे- 003 पर भी बीती रात पलचान के नजदीक बादल फटा. बादल फटने की वजह से बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर आ गए हैं. यहां सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है. बाढ़ आने से पलचान, रुआड व कुलंग गांव में अफरा तफरी मच गई। नदी से आ रही भयंकर आवाज से हर कोई सहम गया। बाढ़ से पलचान में दो घर बह गए हैं जबकि एक घर को आंशिक नुकसान पहुंचा है। पुल व पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है। घरों में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई लेकिन घर बाढ़ की चपेट में आ गए। पलचान व सोलंग के समीप स्नो गैलरी में मलबा आने से मनाली लेह मार्ग भी बन्द हो गया है। मनाली प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। प्रशासन नुकसान का भी आंकलन कर रहा है।