Mandi Cloudburst: खाली कराए जा रहे मंडी में व्यास नदी के किनारे बसे घर, पूरे शहर में तबाही | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Aug 2024 04:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCloud burst in Himachal: असम और केरल के बाद अब बारिश ने हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा दी है. यहां कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले में बादल फट गए हैं. बादल फटने की वजह से यहां भारी तबाही हुई है. बादल फटने की वजह से कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. करीब 40 लापता है. मंडी में एक शव मिला है, जबकि 35 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बादल फटने की वजह से मंडी के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान को आज बंद कर दिया गया है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर वहां के हालात की जानकारी ली और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.