Mandir-Masjid Row: मंदिर-मस्जिद विवाद पर Mohan Bhagwat के बयान से खुश हो गए मुस्लिम समुदाय के लोग?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Dec 2024 04:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उठने पर चिंता जताई है। पुणे में हिंदू सेवा महोत्सव के दौरान उन्होंने कहा कि हर दिन नए विवाद उठाए जा रहे हैं, और यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है। भागवत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोग नई जगहों पर ऐसे मुद्दे उठाकर खुद को हिंदुओं का नेता बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो समाज के लिए हानिकारक हो सकता है। उन्होंने इस प्रकार के विवादों को बढ़ावा देने की बजाय समाज में एकता और शांति बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया। इस बयान की सियासी गूंज भी सुनाई दे रही है, और यह मुद्दा राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।