Manipur News: मणिपुर में कल हिंसा..आज पसरा है सन्नाटा.. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात
मणिपुर में कल हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है...इंफाल की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है...राजभवन के पास जहां कल सबसे ज्यादा हिंसा हुई वहां पुलिस का पहरा है....जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी सड़क पर निकलने की परमिशन नहीं है...मणिपुर हिंसा के लगभग चौबीस घंटे बाद कैसे हालात हैं...इस पर एबीपी न्यूज़ संवाददाता अभिषेक उपाध्याय की पहली ग्राउंड रिपोर्ट.और अब खबर मणिपुर से. मणिपुर में कल हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू है. इंफाल की सड़क सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. राजभवन के पास जहां कल सबसे ज्यादा हिंसा हुई वहां पुलिस का पहरा है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी सड़क पर निकलने की अभी इजाजत नहीं दी जा रही है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

