Manipur Unrest: मणिपुर हिंसा को लेकर एक्शन में सरकार, अमित शाह ने रद्द किए आज के चुनावी कार्यक्रम
मणिपुर हिंसा को लेकर एक्शन में है सरकार... गृह मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के अपने सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं... सूत्रों के मुताबिक मणिपुर के हालात को लेकर शाह की रैलियां रद्द की गई हैं... मणिपुर के हालात को देखते हुए DG-CRPF भी मणिपुर रवाना हो गए हैं... DG-CRPF वहां कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे... मणिपुर में कुछ इलाकों में जहां कर्फ्यू में ढील दी गई थी वहां फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है... कुछ इलाकों में इंटरनेट की सेवा भी सस्पेंड की गई है... मणिपुर-असम सीमा पर जिरी नदी और बराक नदी के संगम के पास तीन शव बरामद किए गए थे... अधिकारियों को संदेह था कि ये शव जिरीबाम जिले से लापता हुए छह लोगों में से तीन के हो सकते हैं... जैसे ही लाश मिलने की खबर मिली इंफाल में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रदर्शन शुरू कर दिया... प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं थीं... नाराज भीड़ ने कल इंफाल में दो विधायकों एल. सुशिंद्रो और कुंजकिशोर सिंह के घर पर हमला बोल दिया... हालात बिगड़ते देख इंफाल में भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है...