Manish Gupta Case: गोरखपुर की घटना पर क्या बोले यूपी के कानून मंत्री?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी की मौत से पूरा देश सन्न है. आरोप है कि सोमवार देर रात कानपुर के कृष्णा पैलेस होटल में ठहरे कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता को चेकिंग के नाम पर पुलिस ने होटल के कमरे में घुसकर बुरी तरह पीटा जिससे उनकी मौत हो गई. गोरखपुर पुलिस पर इस मामले में लीपापोती करने, सबूतों को मिटाने और आरोपी पुलिस वालों को बचाने के आरोप लग रहे हैं. मृतक मनीष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें सिर, चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट के निशान मिले है, इस मामले में परिवार के कड़े विरोध के बाद छह पुलिस वालों के खिलाफ हत्या की मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन घटना के दो दिन बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस बीच आज मृतक का परिवार कानपुर में सीएम योगी से मुलाकात कर सकता है.