Manish Sisodia Bail: जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले केजरीवाल के घर उनकी पत्नी से मिलेंगे सिसोदिया | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली आबकारी नीति को लेकर शुक्रवार को आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी का आधिकारिक बयान भी आ गया है. आप (आप) की ओर से कहा कि मनीष सिसोदिया को 17 महीने तक तिहाड़ जेल के सींखचों में रहने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया को जमानत दी दी. पूरा देश शिक्षा क्रांति के रूप में मनीष सिसोदिया को जानता है. आप नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा, "इसने एक बात का संदेश दिया है कि तानाशाही की भी सीमा होती है. 17 महीने पहले दिल्ली के बच्चों के सपनों को मनीष सिसोदिया ने गढ़ा. सरकारी स्कूलों के रिजल्ट प्राइवेट रिजल्ट से अच्छा ला कर दिखाए. इसके बावजूद उन्हें फर्जी केस फंसाकर का जेल भेज दिया गया.