Manish Sisodia Bail: Supreme Court से सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद रो पड़ीं आतिशी! | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार (09 अगस्त) को फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के मुताबिक, जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की पीठ कल फैसला सुनाएगी, जिसने छह अगस्त को सिसोदिया की याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान SC ने कहा, 'अक्टूबर में हमें बताया गया था कि 6-8 महीने में मुकदमा पूरा हो सकता है. हमने तब ही कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आरोपी दोबारा जमानत की मांग कर सकता है. आरोपी लंबे समय से जेल में है.' इस पर ED ने आरोपी को ही मुकदमे में देरी के लिए जिम्मेदार बताया और कहा कि वो गैरजरूरी दस्तावेज मांग रहे हैं. हम रिकॉर्ड को ऐसे नहीं दिखा सकते हैं.