Manish Sisodia Interview: 'मैंने गलत नहीं किया, मैं डरता नहीं'- दिल्ली आबकारी नीति पर मनीष सिसोदिया
Haryana Election 2024: आप नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार (13 सितंबर) को एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 पर बात करते हुए बताया कि AAP ने चुनाव की तैयारी कैसे की है. कांग्रेस से गठबंधन क्यों नहीं हो पाया? हरियाणा में AAP का CM चेहरा कौन होगा? ABP Shikhar Sammelan Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब महीने भर से कम समय बचा है, ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. हरियाणा में बीजेपी और इनेलो की मांग के बाद मतदान की तारीख बदल दी गई है. विधानसभा चुनाव के लिए अब यहां एक अक्टूबर की जगह पांच अक्टूबर को वोटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि बिश्नोई समाज के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव अब 1 अक्टूबर की बजाय 5 अक्टूबर को होंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी.