Manish Sisodia On ABP: मनीष सिसोदिया ने बता दिया- दिल्ली लोकसभा चुनाव क्यों हार गई AAP?
Manish Sisodia: जेल से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एबीपी न्यूज़ को इंटरव्यू दिया है. उन्होंने कहा कि BJP विपक्ष के नेताओं को जेल में डालना चाहती है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए दावा किया गया कि अगर इसे नहीं रोका गया तो यह कल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को भी पकड़ लेगी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे गिरफ्तार किया गया, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई और फिर सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. बीजेपी विपक्षी पार्टी के नेताओं के पीछे एजेंसी लगा रही है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि केवल राजनीतिक पार्टियों को ही निशाना नहीं बनाया जा रहा है बल्कि व्यापारियों के साथ भी ऐसा हो रहा है. हमारे व्यापारियों से केंद्रीय एजेंसियों के नाम पर उगाही हो रही है.