Manmohan Singh Last Rites: 'अगर अटल जी के साथ ऐसा होता तो कैसा लगता?' स्मारक विवाद पर बोले Sidhu
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मनमोहन सिंह का गरुवार रात एम्स में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. गृह मंत्रालय ने बताया, सरकार ने फैसला लिया है कि डॉ मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय से सिंह का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ करने के लिए प्रबंध किए जाने का अनुरोध किया गया है. इससे पहले मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस दफ्तर में रखा जाएगा. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात को बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और अमित शाह को फोन कर मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान देने की अपील की थी.