Manmohan Singh Last Rites: मनमोहन सिंह के लिए जब Pakistan के Nawaz Sharif पर आगबबूला हुए पीएम मोदी!
देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का गुरुवार (27 दिसंबर 2024) को निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए उनके शासनकाल की तारीफ की. पीएम मोदी पहले भी मनमोहन सिंह के जिंदा रहते हुए उनकी कई बार तारीफ कर चुके हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने एक बार तो मनमोहन सिंह के लिए पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ को भी उनकी औकात याद दिला दी थी. 2013 में जब मनमोहन सिंह देश के पीएम थे. तब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे. उस समय पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ ने यूएन में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि हिंदुस्तान के पीएम देहाती औरत जैसे हैं, जो उनकी शिकायत बराक ओबामा से करते हैं. पाकिस्तानी पीएम के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था.



























