Manmohan Singh Passes Away: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए क्या है आज का कार्यक्रम?
वो प्रधानमंत्री जिन्होंने अपनी आर्थिक नीतियों से देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी, वो प्रधानमंत्री जिन्होंने सूचना का अधिकार दिया, जिन्होंने गांवों में रोजगार की गारंटी देने वाली योजना नरेगा की शुरुआत की, जिनके प्रधामंत्री रहते हुए अमेरिका से न्यूक्लीयर डील हुई, देश के विकास को नई दिशा देने वाले आर्थिक नीतियों के शिल्पकार मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया...कल उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली...मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है..पीएम मोदी समेत देश के कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है...मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के 10 साल प्रधानमंत्री रहे थे..देश की इकोनॉमी को नाजुक दौर से निकालने का श्रेय मनमोहन सिंह को दिया जाता है....मनमोहन सिंह के नाम कई उपलब्धिया हैं. वे गर्वनर बने, वित्तमंत्री बने और प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे. उनकी सबसे खास बात उनकी सादगी में थी. अब 26 दिसंबर 2024 को आर्थिक सुधारों का महानायक हमेशा के लिए सो गया.