Paris Olympic 2024: Paris Olympic में Bronze Medal जीतने के बाद Manu Bhaker का सबसे पहला Interview
पेरिस ओलंपिक में शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है...जीत के बाद मनु भाकर ने एबीपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है...मेडल जीतने के बाद मनु ने सबका शुक्रिया किया..शूटिंग के दौरान गीता के पाठ से मिली शक्ति-मनु...मनु भाकर ने शूटिंग में आज ब्रॉन्ज मेडल जीता...शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला..मनु भाकर पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए पहला मेडल जीतने वाली एथलीट बन गई हैं. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. मनु, एलिमिनेट होने से पहले दक्षिण कोरिया की किम येजी से केवल 0.1 अंक पीछे थीं, जिन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. 22 वर्षीय मनु भाकर का यह ओलंपिक्स में पहला मेडल है. इस स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाली दोनों एथलीट दक्षिण कोरिया से रहीं.