(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Microsoft Server Down होने के चलते कई Flight हुई रद्द, यात्रियों ने बताई अपनी परेशानी
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर लोग परेशान. एयरपोर्ट पर यात्रियों ने कहा कि कुछ फ़्लाइट डिले हैं तो किसी फ़्लाइट का पता नहीं चल रहा है कि वो उड़ान भर भी पाएगी या नहीं. चैक इन में देरी हो रही है. मैनुअली चैक इन किया जा रहा है. कुछ लोगों ने कहा टिकट बुक भी नहीं हो पा रही है. यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट अथारिटी और एयरलाइंस को भी नहीं पता कि कब तक झेलनी पड़ेगी ये परेशानी. माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर में दिक्कतें देखने को मिलीं. अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया तक काम ठप हो गया. वहीं, Sky News न्यूज चैनल का प्रसारण रुक गया. बैंकिग से लेकर लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सेवाएं बाधित हो रही हैं. दुनिया भर के लाखों विंडोज यूजर्स को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण सिस्टम अचानक बंद हो रहे हैं या फिर रीस्टार्ट हो रहे हैं.