Maldives के राष्ट्रपति और विदेस मंत्रालय समेत कई सरकारी वेबसाइटें बंद..साइबर हमले की आशंका |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
07 Jan 2024 06:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनिवार रात को मालदीव से एक ऐसी खबर सामने आई जिससे पूरी दुनिया में मानो तहलका मच गया…सनसनी मच गई…भारत समेत हर देश की निगाह सिर्फ मालदीप पर टिक गई…आखिर ये हुआ कैसे..किसने किया..कौन है इसके पीछे..किसकी साजिश है ये..हुआ यूं कि अचानक से मालदीप के राष्ट्रपति की वेबसाइट ठप पड़ गई..मालदीव के विदेश मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइटों ने भी काम करना बंद कर दिया.. .हालांकि कई घंटों तक ठप रहने के बाद, मालदीव की टॉप सरकारी वेबसाइटें बहाल कर दी गईं.