Myanmar में फंसे उत्तराखंड के कई लोग, CM Dhami ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMyanmar Conflict : म्यांमार में विद्रोह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विद्रोही लगातार म्यांमार की सेना को हराकर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. म्यांमार में महीनों से गृहयुद्ध चल रहा है. म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी उन अल्पसंख्यक विद्रोही समूहों में से है, जो सेना को उन क्षेत्रों से हटाने के लिए लड़ रहे हैं, जिन्हें वे अपना क्षेत्र मानते हैं. इसके लिए विद्रोहियों ने एक आंदोलन चलाया, जिसने जुंटा के शासन को कमजोर किया गया. धीरे-धीरे यह लड़ाई गृहयुद्ध में बदल गई. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस युद्ध में म्यांमार के 26 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं, कई लोग मारे भी जा चुके हैं. म्यांमार में उत्तराखंड के भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिसे लेकर सीएम धामी ने विदेश मंत्रालय से उन्हें वापस लाने के लिए मदद मांगी है.