Markadwadi Voting: महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रशासन ने रुकवाया मतदान, जानें पूरा मामला
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Dec 2024 01:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मरकडवाडी स्थित मालशिरस विधानसभा क्षेत्र में शरद गुट के उत्तमराव जानकर ने जीत हासिल की है। हालांकि, MVA समर्थक चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं, जिसमें बीजेपी उम्मीदवार राम सतपुते को पहले बढ़त दिखाई गई थी। इस विवाद के बाद, ग्रामीणों ने खुद ही मतपत्र के जरिए दोबारा मतदान करने का फैसला लिया था। उनका कहना था कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आंकड़े सही नहीं हैं और इससे उनकी मतदान प्रक्रिया पर असर पड़ा है। यह मामला तब और गर्माया जब स्थानीय स्तर पर मतपत्रों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। अब, नए मतदान के जरिए ग्रामीण अपनी सही पसंद को जाहिर करने की कोशिश कर रहे हैं।