Mask और Vaccine ही फिलहाल Corona के खिलाफ सबसे सफल हथियार- Dr Ashok Seth | India Vs Corona
भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 4,14,188 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,915 मरीजों की मौतें हो गई. वहीं 3 लाख 31 हजार 507 लोगों ने कोरोनो को हराया है.
कोरोना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. ये सवाल उन्हें डराते हैं. इसीलिए एबीपी न्यूज लोगों के मन से डर निकालने के लिए एक पहल कर रहा है. एबीपी न्यूज पर देशभर के नामचीन डॉक्टर और विशेषज्ञों का पैनल जमा हुआ है, जो आपके हर शंका, हर सवाल का जवाब देंगे ताकि कोरोना से आप बेहतर ढंग से लड़ सकें.
एबीपी न्यूज के इस कॉन्क्लेव में डॉक्टर अशोक सेठ ने जीनोम टेस्टिंग को बढ़ाने की बात कही है ताकि कोरोना वायरस के बदलते रूप को पहचानने और उससे लड़ने में आसानी हो. Mask और Vaccine ही फिलहाल Corona के खिलाफ सबसे सफल हथियार हैं.