संसद में Mask लगाना हुआ जरूरी, Lok Sabha अध्यक्ष Om Birla ने सांसदों से की अपील | Corona in India
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनियाभर में कोरोना मामलों में आई तेजी के मद्देनजर अब भारतीय संसद भी अलर्ट मोड में आ गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस कदम को ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 से सतर्कता के तौर देखा जा रहा है.
ओम बिरला ने सभी सांसदों से संसद में मास्क का इस्तेमाल करने के साथ सतर्कता और सावधनी बरतने की अपील की. सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ दोनों ही मास्क पहने नजर आए.
सामूहिक प्रयासों से ही कोविड को हराया जा सकता है- ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में कहा कि कोरोना महामारी के पिछले अनुभवों को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है. सामूहिक प्रयासों से ही कोविड को हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी सांसद मास्क लगाएंगे, तो इसे और मजबूती मिलेगी.