Mayawati Vs Akhilesh: नया 'हाथी' 24 में नया साथी? । BSP । Samajwadi Party । Congress
'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में बिहार की सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है. जेडीयू सीट शेयरिंग के मुद्दे पर 'इंडिया' गठबंधन पर देरी का आरोप लगाती रही है. वहीं, इस मुद्दे पर गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए. सब समय पर हो जाएगा. सीएम नीतीश के इस बयान पर कहा जा रहा है कि बिहार की सीट को लेकर उत्पन्न हुए उलझन अब लग रहा है कि सुलझने लगा है.मिली जानकारी के अनुसार 'इंडिया' गठबंधन में बिहार की सीट शेयरिंग को लेकर काफी मंथन चल रहा है. इसको लेकर दिल्ली में प्रमुख पार्टी के शीर्ष आलाकमान चर्चा भी कर रहे हैं, लेकिन जेडीयू सीटिंग सीट पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. इससे आरजेडी और कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो रही है. हालांकि इस बीच सीपीआई ने तीन सीट पर चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया है. वहीं, जेडीयू का कहना है कि हमारी समझौता आरजेडी से है. आरजेडी के साथ सभी दल पहले से जुड़े हुए थे. जेडीयू 16 सीट पर और 24 सीट सभी अन्य दलों के लिए है