INDIA Alliance: रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर Mayawati का प्लान, बिगाड़ देगा Sonia Gandhi का खेल?
India Alliance News: लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, ऐसे में तमाम दलों ने आने वाले आम चुनाव कोलेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है....मोदी को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर INDIA Alliance बनाया है, हालांकि इस इंडिया अलायंस में बीएसपी नहीं है....वो बीएसपी...जिसका यूपी में अच्छा खासा जनाधार है...BSP की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) दलितों में बड़ी नेता है . हालांकि कांग्रेस बार-बार मायावती को इंडिया अलायंस में लाने की कोशिशों में जुटी है...लेकिन इस कोशिश पर खुद मायावती ने पानी फेर दिया है....सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि मायावती ने इंडिया अलांयस का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है.... (raebareli loksabha seat) उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट.... कहने के लिए तो एक लोकसभा सीट है... लेकिन कांग्रेस के लिए उसके सिर का ताज है..... ये वो किला है....जो साल 2014 और साल 2019 की मोदी लहर की आंधी में भी नहीं हिला है....बीते चार लोकसभा चुनाव से सोनिया गांधी यहां से लगातार जीतते आ रही है.... हर बार रायबरेली से कांग्रेस....50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलते आए हैं.....