Meera Manjhi और उनके परिवार ने बताई पीएम मोदी से हुई पूरी बातचीत | PM Modi Ayodhya Visit
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (30 दिसंबर) को अयोध्या को हजारों करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है. इसके अलावा पीएम मोदी निषाद राज के घर भी पहुंचे और लोगों से श्रीराम ज्योति जलाने के आह्वान किया. इन सभी चीजों को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है. जहां एक ओर इसके धार्मिक मायने निकाले जा रहे हैं तो वहीं इन सभी चीजों को सियासी संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है. रामलला 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, लेकिन पीएम मोदी ने 30 दिसंबर से ही अयोध्या के माहौल में उत्साह भर दिया है और देश की फिजा में भक्ति का रंग घोल दिया है. पीएम मोदी शनिवार को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या वासियों को कई सौगात देने पहुंचे. मीरा मांझी ने कहा कि मैं सुबह से खाना बना करके रखी थी.. 1 घंटे पहले पता चला कि हमारे घर प्रधानमंत्री मोदी जी आ रहे हैं. हम सोच रहे थे कि क्या बना दें वह खुश हो जाए. उनके लिए मैंने चाय बनाया. अच्छे से उनका स्वागत किया और फिर बैठाया.