Meerut Murder: Saurabh के भाई ने हत्या के शक पर कराई थी FIR, सामने आई कॉपी | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHindi News: सौरभ के दोस्त अक्षय ने दावा किया है कि मुस्कान तलाक लेना चाहती थी और वो अपनी बेटी से भी प्यार नहीं करती थी.... अक्षय ने ये खुलासा ऐसे वक्त किए हैं.. जब पुलिस मुस्कान और साहिल को शिमला ले जाकर पूछताछ करना चाह रही है..सौरभ शुक्ला मर्डर केस को लेकल एक और खुलासा हुआ है....मुस्कान ने कबाड़ बाजार से 1100 में एक नीला ड्रम खरीदा था। जिसे वो रिक्शे में अपने घर ले गई। पुलिस ने ड्रम बेचने वाले से पूछताछ की है। ड्रम बेचने वाले रिजवान ने बताया कि मुस्कान ने जब ड्रम मांगा तो मुस्कान ने कहा था कि वो अनाज रखने के लिए ड्रम को खरीद रही है..मेरठ के सौरभ मर्डर केस को लेकर रोजाना हो रहे खुलासे बेहद चौंकाने वाले हैं...और अब इस मामले में बड़ी खबर आ रही है कि जेल में बंद साहिल और मुस्कान नशे के लिए तड़प रहे हैं....दोनों जेल में नशे की मांग कर रहे हैं...साहिल और मुस्कान दोनों को नशे की लत है....नशा न मिलने से दोनों बेचैन हो रहे हैं....वहीं जेल के नशा मुक्ति केंद्र में दोनों की काउंसलिंग की जा रही है....नशे के लिए दोनों इतने बैचैन हैं कि दो रात से सो भी नहीं पाए हैं...और बैरक के अंदर बेचैन हैं...