उस कश्मीरी मुसलमान से मिलिए..जो सबसे पहले नरेंद्र मोदी के मिशन कश्मीर से जुड़े
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
18 Dec 2023 08:06 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रह्मांड की कोई ताकत अब जम्मू कश्मीर में 370 की वापसी नहीं करा सकती..ये शब्द हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के..प्रिंट मीडिया को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पीएम मोदी ने साफ कर दिया अब कश्मीर की पहचान से 370 का कोई वास्ता नहीं...कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी मोदी के मिशन कश्मीर पर मुहर लगाई...नरेंद्र मोदी ने एक युवा प्रचारक के तौर पर जो सपना देखा..आज वो हकीकत है...ये कैसे मुमकिन हुआ..राष्ट्र के संकल्प को मोदी ने खुद के जीवन का मकसद क्यों बनाया..आज एबीपी न्यूज पर हम आपको नरेंद्र मोदी की इस असाधारण यात्रा और अटल संकल्प के उस साक्षी से मिलवाएंगे..जो नरेंद्र मोदी के कश्मीर वाले दोस्त हैं..वो कश्मीरी मुसलमान..जो सबसे पहले नरेंद्र मोदी के मिशन कश्मीर से जुड़ा.