Mehbooba Mufti और Omar Abdullah पर PSA लगाया गया, पिछले 6 महीने से एहतियाती हिरासत में थे
ABP News Bureau
Updated at:
06 Feb 2020 09:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला पर PSA लगा दिया गया है. PSA यानी Public Safety Act. इस कानून के तहत बिना किसी ट्रायल के तीन महीने तक जेल में रखा जा सकता है. ये दोनों नेता पिछले छह महीने से एहतियाती हिरासत में थे. जिसकी मियाद कल खत्म हो गई. अब इसके बाद दोनों नेताओं पर PSA लगा दिया गया है. हालांकि उन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा. उमर अब्दुल्ला हरिनिवास में रहेंगे और महबूबा मुफ्ती डिप्टी सीएम के बंगले में रखी जाएंगी.