Mission Bhramos: 'भ्रष्टाचार की वजह से मिशन ब्रह्मोस में हुई देरी'- Keshav Prasad Maurya | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
24 May 2024 03:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ये कहकर कांग्रेस पर वार करते हैं कि पहले की सरकार में नीतियों अटकाने लटकाने और भटकाने का काम होता था, पॉलिसी पैरालिसिस के हालात थे, एबीपी न्यूज आज इसी को लेकर बड़ा खुलासा- UPA सरकार में लटकी रही निर्यात की फाइल. मिसाइल निर्यात नीति को लेकर रहा असमंजस. ब्रह्मोस टीम का फिलीपींस दौरा रोका गया. 'पॉलिटिकल क्लीयरेंस' न होने का बार-बार हवाला. पॉलिसी नहीं होने की वजह से निर्यात में देरी. यूपीए की सरकार में किस तरह वक्त पर फैसला नहीं लेने की वजह से ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात नहीं हो सका. इस खुलासे पर अब बीजेपी नेता केशव प्रसाद मोर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है...उन्होंने विपक्ष पर हमला करता हुए कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से देरी हुई है.