Mission Brahmos: ब्रह्मोस जैसी मिसाइल के निर्यात पर जानिए क्या बोले पूर्व वायुसेना प्रमुख? | ABP |
Mission Brahmos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ये कहकर कांग्रेस पर वार करते हैं कि पहले की सरकार में नीतियों अटकाने लटकाने और भटकाने का काम होता था, पॉलिसी पैरालिसिस के हालात थे, एबीपी न्यूज आज इसी को लेकर बड़ा खुलासा- UPA सरकार में लटकी रही निर्यात की फाइल. मिसाइल निर्यात नीति को लेकर रहा असमंजस. ब्रह्मोस टीम का फिलीपींस दौरा रोका गया. 'पॉलिटिकल क्लीयरेंस' न होने का बार-बार हवाला. पॉलिसी नहीं होने की वजह से निर्यात में देरी. यूपीए की सरकार में किस तरह वक्त पर फैसला नहीं लेने की वजह से ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात नहीं हो सका. 2014 में मोदी सरकार बनने से पहले फिलीपींस के दौरे पर जा रही ब्रह्मोस एयरोस्पेस की टीम को रोका गया. 2011 में विदेश सचिव ने ये कहा कि जब तक निर्यात नीति नहीं बनती तब तक ब्रह्मोस के निर्यात पर बातचीत ही न हो. यही नहीं 2010 में नई दिल्ली में मौजूद इंडोनेशिया की टीम को ब्रह्मोस एयरोस्पेस का दौरा करने से रोक दिया गया.