Maharashtra Politics: MNS की महिला कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां भी फेंकी | ABP News | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के ठाणे में उद्धव ठाकरे की सभा स्थल पर मनसे कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के क़ाफ़िले पर गोबर फ़ेका है. वहीं, पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख के काफिले पर चूड़ियां फेंकी हैं.दरअसल शुक्रवार को जब एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र दौरे पर थे तो शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे के क़ाफ़िले पर सुपारी फेंकी थी. ऐसा माना जा रहा है कि इसी का बदला लेने के लिए MNS कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया है.पहले छत्रपति संभाजीनगर में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के काफिले के सामने सुपारी फेंकी गई थी. जिसके बाद अब एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सीधे तौर पर उद्धव ठाकरे की कार पर हमला बोल दिया. जब उद्धव ठाकरे का काफिला गुजर रहा था तो कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर गोबर फेंक दिया. इसके अलावा चूड़ियां और टमाटर भी फेंके गए हैं.