Modi Cabinet 3.0: गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने पहुंचे Amit Shah | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppModi Cabinet 3.0: गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने पहुंचे Amit Shah | ABP News देश और दुनिया में मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. एनडीए सरकार के सभी मंत्रियों को उनके पोर्टफोलिया या कहें मंत्रालय आवंटित कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमवार (10 जून) को बैठक हुई, जिसमें कुल मिलाकर 71 मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया. रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में कुल 30 सांसदों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इन सभी लोगों को अपने विभाग मिल चुके हैं और मंगलवार (11 जून) से सभी मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी की अगुवाई में बनी एनडीए सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है...विभागों का बंटवारा होते ही मोदी के मंत्री एक्शन मोड में आ गए हैं...रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई अन्य मंत्री आज पदभार संभालेंगे....आईटी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपना पदभर संभाल लिया है. वहीं, गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने के लिए अमित शाह पहुंचे हैं