Modi Cabinet Minister: NDA साथियों का ख्याल, सभी वर्गों और राज्यों की मिली तरजीह
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेंद्र मोदी आज (9, जून) तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. नेहरू एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो देश की आजादी के बाद लगातार तीन चुनावों के बाद भी इस पद पर बने रहे.दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिल पाया, लेकिन NDA गठबंधन को 293 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़ें से अधिक है. शुक्रवार (7, जून) को NDA संसदीय दल की बैठक हुई थी, जिसमें नरेंद्र मोदी के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी. इस बीच, नई सरकार में NDA के विभिन्न घटकों दलों में मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर बीजेपी नेतृत्व और सहयोगी दलों के बीच बैठक भी हुई.लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी...PM के साथ 71 मंत्रियों ने ली शपथ...30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्यमंत्री बने...आज शाम तक हो सकता है विभागों का बंटवारा.